रूपक कुमार प्रजापति/ मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री सेवन एवं आम आदमी पार्टी के सर्वे सर्वा अरविंद केजरीवाल देहरादून आए उनके स्वागत के लिए जो भीड़ उमड़ी उससे अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं के होश उड़ जाने चाहिए। अगर अन्य दलों के नेता नहीं जागे, तो केजरीवाल उनके लिए एक बड़ा खतरा उत्तराखंड में बन चुके हैं। केजरीवाल की रैली में उमड़े रैला ने फिलहाल सबको हिला तो दिया ही है। ऊपर से रिटायर्ड कर्नल अजय कोठियाल को सीएम चेहरा बताकर पहाड़ चढ़ने का पक्का इरादा भी जता दिया है।
तस्वीरो में देखिए नजारा केजरीवाल की रैली का:-