• Mon. Sep 30th, 2024

कप्तान श्वेता चौबे ने दारोगा किए इधर उधर


Spread the love

पौड़ी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे ने किये नागरिक पुलिस के कई उपनिरीक्षक एवं अपर उपनिरीक्षकों के स्थानान्तरण किए हैं।
उन्होंने निम्नलिखित उप निरीक्षक एवं उपनिरीक्षकों नागरिक पुलिस के चार्ज प्रभार में फेर बदल करते हुये उनके नाम के सम्मुख स्थानों में स्थानान्तरित किये गये।

1. उ0नि0 श्री मुकेश गैरोला- पी0आर0ओ0, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी से प्रभारी रिपोर्टिंग पुलिस चौकी पाटीसैंण, कोतवाली पौड़ी।
2. उ0नि0 श्री रियाज अहमद- वरिष्ठ उ0नि0 कोतवाली लैंसडाउन से कोतवाली श्रीनगर।
3. उ0नि0 श्री मुकेश भट्ट- प्रभारी रिपोर्टिंग पुलिस चौकी गुमखाल कोतवाली लैन्सडाउन से वरिष्ठ उ0नि0 कोतवाली लैन्सडाउन।
4. उ0नि0 श्री वेद प्रकाश- कोतवाली श्रीनगर से प्रभारी रिपोर्टिंग पुलिस चौकी गुमखाल कोतवाली लैन्सडाउन।
5. उ0नि0 श्री किशन दत्त शर्मा- प्रभारी रिपोर्टिंग पुलिस चौकी पाटीसैंण कोतवाली पौड़ी से कोतवाली कोटद्वार।
6. अपर उ0नि0 श्री कृपाल सिंह- प्रभारी चौकी रथुवाढ़ाब, थाना रिखणीखाल से पी0आर0ओ0,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी।
7. अपर उ0नि0 श्री विनोद लाल- थाना लक्ष्मणझूला से कोतवाली श्रीनगर।
8. अपर उ0नि0 श्री सुरेन्द्र सिंह- थाना लक्ष्मणझूला से कोतवाली श्रीनगर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नॉर्दर्न रिपोर्टर के लिए आवश्यकता है पूरे भारत के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न०:-7017605343,9837885385